Rahul Gandhi Jokes 2018
Breaking news:
संजय दत्त ने अभी अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समाचार दिया है
“मुझे लोग सिर्फ प्यार से बाबा बुलाते है
मेरा कोई आश्रम नही है”
इस बीच राहुल गांधी ने कहा है.
मुझे राहुल बाबा ना कहें ,
मैं पप्पू ही ठीक हूं!
================================================================================
नेताजी — आप लोग कौन हैं ?
किसान — हम लोग किसान हैं ।
नेता — आप लोगों के पैर में ये कीचड़ क्यों लगा है ?
किसान — हम लोग खेत में काम करके आ रहे हैं ।
नेता — अगली बार हमारी सरकार आएगी तो पूरे खेत में हम टाइल्स लगवा देंगे, जिससे आप लोगों को कीचड़ में काम नहीं करना पड़ेगा ।
किसान अभी कोमा में है
और, नेताजी का नाम तो आप जानते ही हैं…
================================================================================
अगर आप अपने पिता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
अखिलेश हैं
अगर आप अपने माता जी की नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
राहुल हैं
अगर आप किसी की भी नहीं सुन रहे हैं …
तो आप
नरेंद्र मोदी हैं
अगर आपकी कोई नहीं सुन रहा है …
तो आप
केजरीवाल हैं!
================================================================================
पत्रकार :
कश्मीर के हालात बहुत खराब है,
सीमा पर गोलीबारी हो रही है,
आपका क्या कहना है ?
राहुल गांधी :
सीमा को कुछ दिन घर पर रहना चाहिए
================================================================================
‘अबकी बार मोदी सरकार’ सुन सुन के पक चुके हैं..!!
तो सुनिए कुछ नया…!!
सुरक्षित काले मेरे बाल,
पागल हो गया केजरीवाल..
च्यवनप्राश हो सोना चाँदी,
नही जीतेगा राहुल गाँधी..
…उपर छतरी निचे छाया..
भाग अखिलेश मोदी आया।
Also Read: Rahul Gandhi’s BHEL mobile meme
================================================================================
आलिया भट्ट: पता है, जब मैं छोटी थी तो छत पर से गिर गयी थी
राहुल गाँधी: फिर तू बच गयी थी या मर गयी थी?
आलिया: अब मुझे क्या पता, मैं तब छोटी थी ना!!
राहुल: अरे हाँ, मैं भी कितना पागल हूँ!
================================================================================
आज राहुल गांधी किसानों से 4 घंटे मिले..
3 घंटे तो किसान
उन्हें यह समझाते रहे
कि गेहूँ का कोई पेड़ नहीं होता।
सोनिया बेहोश होते होते बची
जब राहुल ने पुछा- मॉम ये किसान खेती क्यों करते है..?
अनाज दुकान से क्यों नहीं खरीद लेते..!!
================================================================================
राहुल किसान से….
राहुल: आप के पास कितनी जमीन है
किसान: हजूर, 15 बीघा।
राहुल: वो कितनी होती है?
किसान बहुत सोचने के बाद : आप के जीजा जी की जमीन के छोटे कोने जितनी।
राहुल: ओह्ह!!!
तो आप क्या उगाते हैं?
किसान : कपास।
राहुल: वो क्या होता है?
किसान: जी
जिससे आप का कुर्ता बनता है।
राहुल: तो आप कुर्ते की खेती करते है..
और क्या है आप के पास?
किसान: जी, दो बैल हैं?
राहुल: गुड..
कितना दूध देते हैं?
किसान: आत्महत्या करवा कर ही मानेगा क्या??
================================================================================
राहुल गांधी को 2 घंटे सुनने के बाद…
सब किसानों ने
100-100 रूपये इकट्ठे किये
और
सोनिया गांधी को देते हुए बोले कि..
मैडम मुआवजा तो आपको भी मिलना चाहिये
क्योंकि
“फसल” तो आपकी भी खराब हुई है..!
Also Read: Twitter Hilarious Reaction On Rahul Gandhi Account Hack