छोटे चुटकुले
पोलिटीकल चुटकुले
विद्यालय खुल गए हैं,
फिर भी एक लड़का, नानी के घर से नही आया है..
बताओ कौन…?🙄😂😂
#केजरी धीरे-धीरे. . . .
कब “ढिंचक पूजा” में बदल गया. . .
पता ही नही चला!
😂😂👌👌
“छप के बिकते थे जो अख़बार,
सुना है इन दिनों वो
बिक के छपा करते है
#यादव यादव में भी फर्क होता है साहब. . .
इक देश के लिये 5 “विकेट” उखाड़ देता है. .
एक परिवार के लिये “नल टोटी” उखाड़ लेता है
नीम की 7 पत्तियां लो।
अनार की 50 ग्राम छाल लो।
1किलो भैंस का दूध लो।
सबको मिला कर उबाल लें।
रोज सुबह खाली पेट लें।
जिन्हें वहम है कि 2019 में कांग्रेस आयेगी, निकल जायेगा।