मस्त मॉन्सून जोक्स
ए मौसम तू चाहे कितना भी बदल जा,,,,,
पर तुझे इन्सानों की तरह बदलने का हुनर,,,,,
आज भी नहीं आता…
-😶 😶 😶
📣विनम्र सूचना📣
बारिश के मौसम में सोते समय सारे कपड़े उतार के सोएं
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
बाहर रस्सी पे रह गए तो भीग जायेंगे।
😜😜😜😜😜😜😜
आवश्यक सूचना:
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
सभी को सलाह दी गई कि सभी अपने-अपने घरों मे बेसन हरी मिर्च धनिया पालक आलू और सभी प्रकार के मसाले तैयार रखें कभी भी पकौड़े बनाने की नौबत आ सकती है !
बारिस के शहंशाह अभी इश्क फरमा रहे हैं
थोडा रूको तो
थोडा इंतजार करो तो
ये भी बरसेगें
खुशी मे झूमके
बस कुछ देर और
झमाझम बारिस का दौर शुरू हो गया है ग़ालिब
लोग बियर की बोतल उठाकर पहाड़ों की तरफ चल पड़े
😂😂😂☝☝☝☝
कृत्रिम बारिस पैदा करने में माहिर अमेरिकी विज्ञानिको ने आत्महत्या कर ली जब उन्हें मेंढक मेढकी की शादी का कार्ड मिला !!😃😃
मैं अपने टाटा स्काई सेट अप बॉक्स के कान में यूही “बारिस” बोल दू न
नेटवर्क चली जाती है।😁