Anti BJP anti cogress fun jokes
*भारत में दो प्रकार के लोग हैं।*
*एक वो,जो रोज मोदी को* *गालियाँ देते हैं*
और
*दूसरे वो, जो उनके काम की और ईमानदारी की कद्र व तारीफ करते हैं*…….
*इन दो ज़मात के अलावा एक तीसरा वर्ग भी है, जो चुपचाप 120 ml लेकर शांतिपूर्वक सो जाते हैं…….*
*एक सर्वेक्षण में पाया गया है, कि ये तीसरा वर्ग ही सर्वाधिक सुखी है……*
*इनके अच्छे दिन पहले भी थे, अब भी हैं और कल भी रहेंगे।*
🤣😃😂🥃🥃
आज एक *कांग्रेसी मित्र,* मंडी से चुपचाप *20 किलो आलू* खरीद रहा था..
मैंने सिर्फ़ पूछ लिया~
*”मशीन* आ गई क्या..??”
बुरा मान गया..
थैला ज़मीन पर पटक दिया, और ज़ोर ज़ोर से बाज़ार मे चिल्लाने लगा~
“संविधान ख़तरे मे है, अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है, *दो-तीन लोग सरकार चला रहे हैं,* देश मे अत्याचार बढ़ रहे है..”
पता नहीं अचानक मित्र को क्या हुआ, *सवाल तो बड़ा सरल सा था..*
😃