हरडयाणवी चुटकुले
November 20, 2015 Hindi, Hindi Font Jokes, Jokes, Whatsapp jokes, हिन्दी चुटकुले, हिन्दी जोक्स No Comments
एक लडके की अण्डों से भरी टोकरी साईकिल के पत्थर से टकराने से टूट गयी !
भीड़ इकठी हुई और सभी चिलाये : देख कर चलो भाई , कितनी गन्दगी कर दी ?
एक ताऊ ने भीड़ से कहा : इतना चिलाने से अच्छा है
यह सोचो इसका मालिक इसकी क्या हालात करेगा?
पगार में से पैसे काट लेगा!
इसकी कुछ मदद करो !
लो मेरी तरफ से 10/रूपये !
सभी ने सहानभूति जताते हुए 10 -10 रूपये दिए!
लड़का खुश हो गया
क्यूंकि मिली हुई रकम
अण्डों की कीमत से ज्यादा थी !
सभी के चले जाने के बाद
एक व्यक्ति ने कहा : बेटे ताऊ ना होते
तो मालिक को तू क्या जवाब देता ?
लड़का : वो ताऊ ही मालिक है
और वो हरयाणवी है !
?????